Vivo V40 Pro Price in India: Vivo जल्द लॉन्च करने जा रहा है चीते से भी तेज प्रोसेसर वाला V40 Pro 5G Phone। New Launch Vivo Phone में सिनेमैटिक शॉट खींचने के लिए 200MP के कैमरा मिल सकता है। इस Upcoming 5G Mobile को चार्ज करने के लिए 150 वाट के फ्लैश चार्जर मिल सकता है।
विवो के न्यू फोन हाल ही में लॉन्च होने वाले को NTBS सर्टिफिकेशन के साथ मॉडल नंबर V2347 है। विवो V40 Pro फोन Vivo S19 Pro के रिब्रांडेड हो सकता हैं। अगर आप ऐसे ही स्मार्टफोन के तलाश मे है तो हो जाइए तैयार। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android V15 हो सकता है। आइए जानते है Vivo V40 Pro Price और फीचर्स के बारे में
जाने Vivo V40 Pro Price कितने है?
विवो के अपकमिंग स्मार्टफोन V40 Pro Phone की कीमत ऑफिशियली रिवील नही करी गई है। लीक्स से पता चला है कि इसके 12जीबी रैम (12GB+12GB वर्चुअल रैम) और 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट के कीमत लगभग 49,940 रूपये हो सकते हैं।
विवो V40 Pro 5G Phone में क्या है खासियत?
- Vivo V40 Pro Display के साइज 6.78 इंच के हैं। यह फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता हैं। जिसका रेजोल्यूशन 1260× 2712 पिक्सल्स हो सकते हैं। इसमें HDR10+ जिसके पीक ब्राइटनेस 4,000 हो सकते हैं। इस डिस्प्ले को स्मूथ चलाने के लिए 144Hz के रिफ्रेश रेट मिल सकता हैं। यह पंच होल डिस्प्ले है।
- Vivo V40 Pro 5G Camera की बात करे तो इसके पीछे के तरफ 200MP + 64MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे के तरफ 50MP के फ्रंट कैमरा मिल सकता हैं।
- Vivo V40 Pro 5G Performance की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिल सकता है। यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसमें 12जीबी + 12जीबी के वर्चुअल रैम मिल सकते हैं और 256जीबी के स्टोरेज। इस डिवाइस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 के रेटिंग मिल सकता है।
- Vivo V40 Pro 5G के बैटरी की बात करे तो इसमें नॉन रिमूवल बैटरी मिल सकता है। 150 वाट के फ्लैश चार्जर के साथ 5,000 माह की बड़ी बैटरी मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें 👇
- Oppo को धूल चटा देगा Motorola G04s फोन…50MP Camera और प्रीमियम डिजाइन….कीमत 7 हजार से कम!
- Redmi 12 5G Down Payment: सिर्फ ₹2,083 में घर लाए रेडमी के ये 5G Phone, Realme के Narzo 70X से सीधी टक्कर, जाने कीमत और फीचर्स
- 256GB स्टोरेज वाला Poco C65 Phone को 9 हजार रुपए के अंदर, जाने डिस्काउंट ऑफर्स
- Blackview Oscal Pilot 2 Price: ड्यूल डिस्प्ले, पानी के अंदर आधे घंटे तक चलने वाला, 8800 mAh की बैटरी वाला फोन की कीमत जान
- Leader Scout Cycle Offer Price: 3,000 ₹ के फ्लैट डिस्काउंट में खरीदे ड्यूल डिस ब्रेक साइकिल