Oppo A3 Pro Price: ओप्पो ने 21 जून 2024 को ऑफिशियली अपना Latest Phone A3 Pro 5G लॉन्च किया। जिसमे प्रोसेसर पावरफुल है और कुल 9 5G बैंड्स मिलते हैं।
Oppo A3 Pro 5G Battery भी 5,100 माह की मिलती है। इस डिवाइस पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 14% के डिस्काउंट मिल रहा है। इसपर बैंक ऑफर्स भी शानदार मिल रहे हैं। इसे आप 6,000 रुपए के आसान किस्त देकर खरीद सकते हैं। अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो Amazon India की लिंक पर क्लिक करने पर अमेजन के ऑफिशियल साइट पर चले जाओगे, वहां से आप खरीद सकते है।
ये है Oppo A3 Pro 5G Specifications
OPPO A3 Pro 5G Display की बात करे तो 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलता हैं। फोन के डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए 120Hz के रिफ्रेश रेट मिलता है।
OPPO A3 Pro Camera की बात करे तो 50MP + 2MP के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP के फ्रंट कैमरा मिलता है।
OPPO A3 Pro Battery की बात करे तो 5,100 माह की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं Oppo A3 Pro 5G Charger के तौर पर 45W के फास्ट चार्जर मिलता है।
Oppo A3 Pro 5G Performance की बात करे तो MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता हैं। यह डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 दिया गया है।
यह रहे Oppo A3 Pro Price in India
Oppo A3 Pro 8GB 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के पर 14% डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 17,999 रुपए हो जाते हैं। इसके सिलेक्टेड बैंक पर 1,200 रुपए के इंस्टेंट छूट मिल रही है। इसपर No Cost EMI भी दिया गया है जो की 600 रुपए प्रत्येक 3 महीने तक पेमेंट करना होता है। 17,099 रुपए एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
OPPO A3 Pro 8 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 13% डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 19,999 रुपए हो जाती है। इसके सिलेक्टेड बैंक द्वारा लेते है तो 1,500 रुपए के तुरंत छूट मिलती है। इसपर No Cost EMI भी दिया जा रहा है जिसे 3 महीने तक 6,666 रुपए भुगतान करना होता है। इस वेरिएंट पर 18,999 तक के एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके एक्सचेंज बोनस आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। इसे भी देखें👇
- Tecno Spark 20 Pro 5G Price: 108MP के ड्यूल रियर कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर…जाने कीमत
- Motorola Envision X 43 Inch Price: इसकी कीमत पर ₹27,500 के छूट…QLED Ultra HD (4K)…Smart Google TV
- मिलिटरी के इस स्मार्टफोन पर ₹5,700 के सीधे डिस्काउंट…बैंक ऑफर्स अलग से, जाने कीमत और खासियत
- Usha Cooler Under 5000: जल्दी खरीदें! उषा कूलर पर डिस्काउंट मिल रहा…बिजली कट की झंझट खत्म