BSNL 2399 Plan Details 2024: BSNL 395 दिनो के लिए सस्ता प्लान पेश किया, जाने डिटेल्स

BSNL 2399 Plan Details 2024: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) भारत के लीडिंग टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है जिसकी स्थापना 15 दिसंबर 2000 को हुई थी। BSNL भारत के सभी राज्यों में फैला हुआ है को अलग अलग सर्विसेज प्रदान है जैसे: लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल कनेक्टिविटी।

BSNL के सर्विसेज को उनके सामर्थ्य और कवरेज  वाकई सराहने लायक है। कंपनी अपने यूजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए दिन प्रतिदिन नई नई तकनीक का उपयोग करती रहती है। BSNL ग्रामीण और शहरी इलाकों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना हुआ है। जिससे लाखो लोगों के आवश्यक कनेक्टिविटी प्रदान करता हैं। 

ये है BSNL RS 2399 Plan का 

इस प्लान के तहत लोकल, STD और नेशनल रोमिंग भारत के सभी नेटावर्क पर, शामिल MTNL मुंबई और दिल्ली पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलता है।

इस प्लान के तहत 2GB/Day Data मिलता है इसे खत्म होने पर 40KB के स्पीड में इंटरनेट चला सकते हैं।

भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 100 SMS/Day ।

एडिशनल Benefits के तौर पर फ्री में 30 दिनो तक अपने पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) को चेंज कर सकते हैं। 30 दिनो के लिए Eros now के सब्सक्रिप्शन फ्री हैं। 30 दिनो के लिए लोकधुन कंटेंट को फ्री किया गया है इस प्लान के तहत

BSNL 2399 Plan Details 2024 in Hindi

प्लान की जानकारीविवरण
कीमतRs. 2399
फ्री वॉइस कॉल (पल्स)मिनट में
वैधता395 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉल्सभारत में किसी भी नेटवर्क पर स्थानीय/STD रोमिंग कॉल्स, जिसमें MTNL दिल्ली और मुंबई भी शामिल है (वैधता अवधि)
डेटाप्रतिदिन 2GB (हाई-स्पीड डेटा, उसके बाद 40 Kbps की स्पीड)
SMSप्रतिदिन 100 SMS
विशेष लाभहार्डी गेम्स+चैलेंजर एरीना गेम्स+ गेमऑन & एस्ट्रोटेल+गेमियम+ ज़िंग म्यूजिक +वाओ एंटरटेनमेंट +BSNL ट्यून्स+लिस्टन पॉडकास्ट
अन्य प्लान में माइग्रेशनप्लान वाउचर के माध्यम से
फ्री डेटा उपयोगअनलिमिटेड वॉइस +अनलिमिटेड डेटा (2GB/दिन के बाद 40 Kbps की स्पीड)
ओटीटी सदस्यतामुफ्त लोकधुन सामग्री और पीआरबीटी सेवा (30 दिन)

इसे भी देखें 👇

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top