Blackview Oscal Pilot 2 Price: Blackview के Oscal Pilot 2 फ़ोन को उपर से नीचे गिराने पर, और पानी के अंदर आधा घंटे प्रयोग करने पर फोन को कोई असुविधा नहीं होती है। यह रगेड स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।
बाजार के धूम मचा रहा यह स्मार्टफोन में ड्यूल डिस्प्ले और ड्यूल LED Flash लाइट मिलता है। इस फोन की ड्यूरेबिलिटी खाफी शानदार है। इसमें ज्यादा दिन तक चलने वाली बड़ी बैटरी 8800 माह की मिलती है। इसे Blackview Oscal Pilot 2 के नाम से जाना जाता है। खतरों के खिलाड़ी यूजर्स के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है। इसे 1.5m पानी के अंदर आधे घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके डिजाइन भी वनपीस दिया गया है।
इसे भी पढ़ें 👉 Realme P1 Pro 5G Parrot Green Price: सुपर स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Realme के ये फोन पर मिल रहा छूट
Oscal Pilot 2: यह स्मार्टफोन को 1.2 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर इसको कुछ नही होता है। इस Blackview के Rugged smartphone Oscal Pilot में 8800 माह की बड़ी बैटरी मिलती है। Blackview Oscal Pilot 2 Price और specifications जानने के लिए आगे पढ़ें।
Blackview Oscal Pilot 2 Price
Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन तीन कलर: ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज में उपलब्ध है। 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 27,531 रूपये हैं, इसका डिस्काउंटेड कीमत 23,360 रूपये के आस पास है। इसे आप Blackview store के वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
256GB स्टोरेज वाला Poco C65 Phone को 9 हजार रुपए के अंदर, जाने डिस्काउंट ऑफर्स
Blackview Oscal Pilot 2 Specifications
फीचर | विवरण |
---|---|
कीमत (MRP) | 27,531 रूपये |
डिस्काउंटेड कीमत | 23,360 रूपये |
उपलब्ध रंग | ब्लैक, ग्रीन, ऑरेंज |
रैम और स्टोरेज | 8GB रैम, 256GB स्टोरेज |
प्राइमरी डिस्प्ले | 6.5 इंच, 1080×2400 पिक्सल्स, Full HD+ IPS, 500 nits ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 |
सेकेंडरी डिस्प्ले | 1.3 इंच (पिछले पैनल पर) |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G99, 6nm आर्किटेक्चर |
कैमरा | पिछला: 50MP प्राइमरी कैमरा + अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, दो एलईडी फ्लैश लाइट (18 मीटर रेंज) |
बैटरी | 8800 mAh, 45W फास्ट चार्जिंग, 5W रिवर्स चार्जिंग |
वजन | 368 ग्राम |
अन्य फीचर्स | वाटरप्रूफ, ड्रॉप-प्रूफ, सभी पोर्ट्स और होल कवर किए गए |
Blackview Oscal Pilot 2 Specifications की बात करे तो यह 6.5 इंच के पहला डिस्प्ले मिलता हैं। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स है। यह Full HD+ IPS डिस्प्ले है। इसमें पीक ब्राइटनेस 500 nits है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। कभी नही टूटने के लिए इसके आगे और पीछे के कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 Marq by Flipkart AC: इस जानलेवा गर्मी में घर लाए MarQ के AC, 51% कीमत हुई कम, स्पेक्स भी शानदार
इस स्मार्टफोन के पिछला पैनल पर एक डिस्प्ले और मिलता है जो 1.3 इंच के डिस्प्ले प्रदान करता है।। पीछे वाले डिस्प्ले से आप टाइम और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप ऊपर से नीचे गिराओ या पानी में बिंदास फोटोग्राफी करो। इस फोन मे जितने भी पोर्ट या होल है सबको कवर किया गया है।
Blackview Oscal Pilot 2 Processor के तौर पर MediaTek Helio G99 चिपसेट मिलता है, जो की 6nm आर्किटेक्चर से निर्मित किया गया है। इसके पीछे के तरफ दो कैमरा: 50MP और एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इस स्मार्टफोन मे 18 मीटर के रेंज वाले दो एलईडी फ्लैश लाइट दी है।
Blackview Oscal Pilot 2 में 8800 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो की 45 वाट फास्ट चार्जर के साथ आता है। यह रग्ड स्मार्टफोन 5 वाट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन की वजन 368 ग्राम है।
इसे भी देखें 👉 Realme GT 6 Price: जाने रियलमी के Latest 5G Phone Launch Date, स्पेसिफिकेशंस भी है शानदार