Realme GT 6 Price: जाने रियलमी के Latest 5G Phone Launch Date, स्पेसिफिकेशंस भी है शानदार

Realme GT 6 Price: Realme के GT सीरीज Realme GT 6T के साथ दो साल बाद भारत में लॉन्च हुआ। Realme GT 6 को भारत के साथ कई और देश में लॉन्च डेट कंफर्म हो गया है।

Realme GT 6 Price – Launch Date

Realme GT 6 Launch Date in India: Realme GT 6T को हाल ही में भारत के मार्केट के लॉन्च किया गया है। वहीं GT 6 को भारत में लॉन्च होने की तारीख कंफर्म हो गया है। Realme GT 6 Launch Date भारत में 20 जून को है। Realme GT 6 Price की बात करे तो अभी इसके कीमत को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी मौजूद नही है। Realme GT 6 के शुरुआती कीमत को हम अनुमान लगा सकते हैं। Realme GT 6 की शुरुआती कीमत 49,990 रूपये हो सकते हैं।

इसे भी देखें 👉 8/256 जीबी वाले Vivo S19 Price 28,700 रुपए, शानदार है स्पेसिफिकेशंस

अफवाहों से पता चल रहा है की Realme ब्रांड अपने GT Series के लाइनअप स्मार्टफोन को AI पर ज्यादा ध्यान दे रही है। Realme GT 6T स्मार्टफोन से Realme GT 6 लाइनअप में उपर होगा।

ये सब देश में लॉन्च हो रहे Realme GT 6 5G Phone

Realme GT 6 को भारत, पोलैंड, फिलिपिंस, तुर्की, सऊदी अरब, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, इंडोनेशिया, इटली, स्पेन और भी कई देश में लॉन्च होगा। रिटेल बॉक्स पैकेज के लाइव इमेज से खुलासा हुआ की Realme GT 6 में कई AI Features मौजूद रहेंगे, जैसे: AI Smart Loop, AI Night Vision, AI Smart Removal और AI Smart Search के साथ आएंगे

यह भी देखें 👉 Motorola G84 5G Price in India 17999 रूपये, 1800 रूपये के कैसे खरीदे? आइए जानते है

Realme GT 6 Specifications

Realme GT 6 Specifications

Realme GT 6 Specifications

Specification Details
Launch Date 20 June in India
Display 6.78-inch OLED curved display
Display Protection Gorilla Glass Victus 2
Resolution 1.5K
Refresh Rate 120Hz
Brightness 6000 nits
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 chipset
Battery 5500mAh
Fast Charging 100W
Rear Camera 50MP (OIS) + 8MP (Ultra Wide)
Front Camera 32MP
Connectivity Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, Dual Frequency GPS, NFC, IR Blaster
Operating System Android 14
User Interface RealmeUI 5.0
Durability IP65 rating for dust and water resistance

Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी टिप्सटर संजू चौधरी ने X प्लेटफार्म पर साझा किया है की Realme Latest 5G Phone 20 जून को भारत में लॉन्च होगा। इसमें 6.78 इंच OLED कर्व्ड डिसप्ले मिलता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉 Vivo T3 5G Launch Date in India, 17999 रुपये के स्मार्टफोन में मिलेंगे शानदार स्पेसिफिकेशंस

Realme P1 Pro 5G Parrot Green Price: सुपर स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Realme के ये फोन पर मिल रहा छूट

Realme GT 6 Processor में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया मिलेगा। इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस 6000 nits दिया है। 100 वाट Fast Charging के साथ 5500 माह की बैटरी मिलती है।

Realme GT 6 Camera की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 50MP OIS + 8MP Ultra Wide लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके आगे के तरफ 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें wifi 6, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS, NFC और IR Blaster मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 14 है। जिसका यूजर्स इंटरफेस RealmeUI 5.0 है। धूल और पानी से अच्छा के लिए इसे IP65 रेटिंग मिलता है।

इसे भी देखें 👉 Upcoming Smartphones April 2024: Samsung, OnePlus और Google जैसे ब्रांड ला रहा धाकड़ फोन, जाने

क्या Realme GT 6 5G Smartphone है?

Realme GT 6 5G Smartphone है

Realme GT 6 इंडिया में कब लॉन्च होगा?

20 जून को

Realme GT 6 Price क्या है?

अभी इसका प्राइस ऑफिशियल तौर पर मौजूद नही है, इसकी संभावित शुरुआती कीमत 49,990 रूपये हो सकते हैं।

Realme GT 6 में कितने वाट के चार्जर है?

100 वाट के

Realme GT 6 में कितने mAh की बैटरी मिलती है?

5500 माह

Realme GT 6 में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?

Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट

क्या Realme GT 6 में IR Blaster मिलता है?

हां, मिलता है

Realme GT 6 की पिक ब्राइटनेस कितनी है?

6000 nits

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top