Motorola G84 5G Price in India: अगर आपके पास Under 18000 रूपये हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर जाकर Motorola G84 5G 256GB वाला स्मार्टफोन को खरीद सकते है। अगर 18000 रूपये नही है तो 1800 रूपये के महीने के ईएमआई देकर भी घर ला सकते हैं।
Offers Guru Harry न्यूज ब्लॉग पर आप सभी लोगो का स्वागत है। बहुत दिनों से एक ऐसे स्मार्टफोन ढूंढ रहे है इसका डिजाइन जानलेवा हो, और स्टोरेज भी पहाड़ को डाउनलोड कर सके, तो Motorola के G84 5G के ओर देख सकते हैं। जिसमे 256 जीबी के स्टोरेज मिलते हैं। 16MP के कैमरा मिलता हैं। आइए जानते है Motorola G84 5G Price in India, Discount, Exchange offers, EMI Plans & Specifications के बारे में
इसे भी देखें 👉 आ रहा है दुनिया का पहला 5G Processor वाला Realme Narzo N65 5G Phone, AI Gesture के साथ 50MP AI कैमरा
Motorola G84 5G Price in India
Motorola G84 5G Price in India मे फ्लिपकार्ट पर इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 22999 रूपये है। Motorola G84 5G Discount Offers की बात करे तो इसके यही वेरिएंट पर 21 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जो की 5000 रूपये इसके MRP से कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस केवल 17999 रूपये रह जाते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन दिया गया है विवा मैजेंटा, मिडनाइट ब्लू और मार्शमैलो ब्लू कलर है।
इसे भी पढ़ें: Vivo Y36 8 128 GB वाले फोन को होली ऑफर्स में खरीदें, सिर्फ ₹1500/- में, आइए जानते है
तीनो कलर के कीमत बराबर है। इन तीनो कलर के कीमत इसलिए बता रहा हैं क्योंकि ऐसे कई डिवाइस हैं जहां पर इसके कलर के अनुसार कीमत में बदलाव होता हुआ देखा गया है। इस स्मार्टफोन पर और भी कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं। जिसे आप Flipkart के साइट पर जाकर देखना होगा। आइए जानते हैं Motorola G84 5G Exchange O के बारे में
Motorola G84 5G Exchange Offers
Motorola G84 5G Exchange Offers की बात करे तो इसके 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स में 6300 रूपये तक कम हो सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर्स के लाभ आप तभी ले सकते हैं जब आपका पुराना स्मार्टफोन इस एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है। आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। आइए जानते है Motorola G84 5G EMI Down Payments के बारे में
Motorola G84 5G EMI Down Payments
Motorola G84 5G EMI Down Payments की बात करे तो मोटो के G84 5G Phone 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के ईएमआई प्लान की बात करे तो इसपर एक ही ईएमआई प्लान दिए गए हैं। 1800 रूपये प्रत्येक 7 महीने तक भुगतान करने पर यह Motorola G84 5G Phone आपका अपना फोन हो जायेगा। Motorola G84 5G EMI Down Payments की बात करे तो 5400 रूपये देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% लगता है।
अगर आपने मन बना लिया है की अब तो ईएमआई पर ही स्मार्टफोन लूंगा। ऐसे में आपके मन में यह भी सवाल होगा, की इस स्मार्टफोन को कहां से? इस स्मार्टफोन को ईएमआई के द्वारा खरीदने के लिए Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आइए जानते है Motorola G84 5G Specifications के बारे में
Motorola G84 5G Specifications
Specifications | Details |
---|---|
Display | 6.55-inch 10-bit pOLED display with 2400 x 1080 pixel resolution |
Camera | 50 MP main camera with Ultra Pixel technology and OIS for sharper photos |
Battery | 5000 mAh, 30W Turbo Charging; USB Type-C port |
Connectivity | Wi-Fi, GPS, Bluetooth v5.10, and USB Type-C |
Sensors | Accelerometer, ambient light sensor, compass/magnetometer, gyroscope, proximity sensor, and in-display fingerprint sensor |
Dimensions | 160.00 x 74.40 x 7.60mm (height x width x thickness) |
Reviews | Note that the Moto G84 5G has very good performance, display, and rear camera |