आ रहा है दुनिया का पहला 5G Processor वाला Realme Narzo N65 5G Phone, AI Gesture के साथ 50MP AI कैमरा

Realme Narzo N65 5G Phone: ब्रांड का दावा है Upcoming 5G Phone में दुनिया का पहला प्रोसेसर डाला गया है। Realme Narzo N65 5G Antutu Score 409,464 है। Realme Narzo N65 Camera 50MP AI हैं।

अपने बजट सेगमेंट का किंग Realme Narzo N65 5G Phone आ रहा है। यह 5G Smartphone की लॉन्च डेट 31 मई को होगा। 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 6+6 जीबी डायनेमिक रैम और 128जीबी स्टोरेज है। Realme Narzo N65 5G Processor MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट है।

इसे भी देखें 👉 Redmi Note 14 Details Leaks: Redmi के New Upcoming 5G Phone के डिस्प्ले और प्रोसेसर का खुलासा

Realme Narzo N65 5G – Price in India

VariantPriceDiscount AvailablePurchase Date & TimeAvailable On
4GB RAM + 128GB Storage₹11,499₹1,000 off coupon31st May, 12 PMAmazon, Flipkart
6GB RAM + 128GB Storage₹12,499₹1,000 off coupon31st May, 12 PMAmazon, Flipkart
Vivo T2 5G Price 8GB 128GB वेरिएंट पर 7 हजार रुपए के डिस्काउंट, Camera Quality भी 64MP OIS, जाने फीचर्स

Realme Narzo N65 Price की बात करे तो रियलमी के यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट है। 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11499 रूपये हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12499 रूपये हैं। Realme Narzo N65 फोन को 1000 रूपये के डिस्काउंट कूपन के साथ खरीद सकते हैं। 31 मई 12 बजे से Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।

इसे भी देखें 👉 Vivo V27 Pro Price: विवो के इस 5G Phone पर 7009 रूपये के डिस्काउंट, 19 मिनट में 50% चार्ज

Realme Narzo N65 5G Features

FeatureDescription
DesignSimilar to Realme Narzo 70X and Realme Narzo 70; Cheapest 5G phone in Narzo series
Water and Dust ResistanceIP54 rating
Display6.67-inch IPS LCD, 120Hz refresh rate, HD+ resolution (1604×720 pixels), punch-hole display
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Rear Camera50MP Samsung JN1 main camera, 2MP secondary camera, LED flash
Front Camera8MP
Battery5000mAh with 15W quick charging, supports reverse charging
Safety FeaturesSide fingerprint sensor
Samsung Refrigerator Double Door Price: फूड को ताजा रखने के लिए घर लाए सैमसंग के डबल डोर Refrigerator

Realme Narzo N65 5G Features की बात करे तो यह Narzo सीरीज का सबसे सस्ता 5G Phone है। Realme Narzo N65 के डिजाइन Realme Narzo 70X और Realme Narzo 70 जैसा डिजाइन मिलता है। N65 5G हैंडसेट IP54 रेटिंग किया गया है जिससे धूल और पानी से बचाव करी जा सकती है। इसमें 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। डिस्प्ले HD+ है जिसका रेजोल्यूशन 1604*720 पिक्सल्स मिलता है। यह पंच होल डिसप्ले के साथ आता है।

यह भी पढ़ें 👉 Infinix Note 30 5G 256GB: केवल 1417 रूपये में, शानदार Specifications और ऑफर्स

Realme Narzo N6 5 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। Realme Narzo N6 5 में 50MP के Samsung JN1 कैमरा, 2 MP के दूसरा कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलती है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP के कैमरा दिया गया है। 15W क्विक चार्जिंग के साथ 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसे भी देखें 👉 Realme GT 6 Price: जाने रियलमी के Latest 5G Phone Launch Date, स्पेसिफिकेशंस भी है शानदार

क्या Realme Narzo N65 5G phone रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है?

हां

Realme Narzo N65 में कौन सा प्रोसेसर लगा हुआ है?

MediaTek Dimensity 6300

Realme Narzo N65 5G में कितने वाट का चार्जर मिलता है?

15 वाट का

Realme Narzo N65 5G 4 128 की कीमत कितनी है?

11,499 रुपए

Realme Narzo N65 5G में कितने mAh की बैटरी लगी हुई है?

5000 mAh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top