Samsung Galaxy F55 Price Leak: सैमसंग के इस 5G Phone के लीक हुआ प्राइस, फीचर्स देखते ही खरीदने का मन होगा

Samsung Galaxy F55 Price Leak: मई महीने में बहुत सारे Upcoming Smartphone 2024 में लॉन्च हुआ है। इसी लिस्ट में सैमसंग के इस New Samsung Smartphone के प्राइस की जानकारी ट्विटर पर अभिषेक यादव ने दिया है।

अगर आप New Samsung 5G Smartphone खरीदने के लिए सोच रहे है या प्लानिंग कर रहे है तब आपको Samsung Galaxy F55 5G Phone को अपने लिस्ट में शामिल कर ले, क्योंकि मिल रहे जानकारी के मुताबिक इस New Samsung 5G Phone में फीचर्स धांसू मिलने वाला है। Samsung Galaxy F55 Phone के बेस वेरिएंट के शुरुआती कीमत 26999 रूपये हैं।

इसे भी देखें 👉 9000 रूपये डिस्काउंट के साथ खरीद iQoo Z7s 5G, Specifications भी है शानदार, जाने कीमत

Samsung Galaxy F55 5G Launch Date की बात करे तो, सैमसंग के New F55 5G ki इंडिया में 27 May को लॉन्च होगा। इस नए सैमसंग फोन के वजन 180 ग्राम है जो 7.8mm पतला 5G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेट किया गया है। म्यूजिक लवर के लिए खुशखबरी! क्योंकि इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलता है। Samaung Galaxy F55 Price और Features के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें

Samsung Galaxy F55 Price Leak

वेरिएंटकीमत (रुपये में)
8GB रैम + 128GB स्टोरेज26,999
8GB रैम + 256GB स्टोरेज29,999
12GB रैम + 256GB स्टोरेज32,999
Realme P1 Pro 5G Parrot Green Price: सुपर स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Realme के ये फोन पर मिल रहा छूट

Samsung Galaxy F55 5G Phone की कीमत की बात करे तो, सैमसंग के यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आते हैं। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के कीमत 26999 रूपये हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29999 रूपये हैं। वहीं इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के कीमत 32999 रूपये हैं।

यह भी पढ़ें 👉 जल्दी खरीदे! Vivo V30 Pro 5G Price पर 10% का लाजवाब छूट, कैमरा और प्रोसेसर भी है दमदार

Samsung Galaxy F55 5G Features

SpecificationDetail
Display Size6.7 inches
Display TypeSuper AMOLED Plus
Refresh Rate120Hz
ResolutionFull-HD+
Peak Brightness1,000 nits
Redmi Note 14 Details Leaks: Redmi के New Upcoming 5G Phone के डिस्प्ले और प्रोसेसर का खुलासा

Samsung Galaxy F55 5G Phone की फीचर्स में 6.7 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। Samsung Galaxy F55 5G में प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिलता है। यह सैमसंग के फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। Samsung Galaxy F55 5G Camera पीछे की तरफ ट्रिपल मिलता है जो 50MP (OIS) + 8MP + 2MP के है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे के तरफ 50MP के फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसे भी पढ़ें 👉 Infinix Note 30 5G 256GB: केवल 1417 रूपये में, शानदार Specifications और ऑफर्स

45W चार्जर को सपोर्ट करता है लेकिन बॉक्स में चार्जर नही मिलते है। यह WiFi 6 को सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ V5.2 पर चलता है। NFC इसमें दिया गया है। सैमसंग के इस डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसको Flipkart या सैमसंग के ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।

इसे भी देखें 👉 आ रहा है दुनिया का पहला 5G Processor वाला Realme Narzo N65 5G Phone, AI Gesture के साथ 50MP AI कैमरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top