Motorola Edge 40 5G Details: Motorola Edge 40 5G 256 GB स्टोरेज वाला इस फोन पर 8,000 रूपये की छूट मिल रही है। डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट वाला यह 5G Phone सिर्फ़ 1667 रूपये देकर भी खरीद सकते है। आइए जानते है कैसे?
Motorola स्मार्टफोन अपने शानदार लुक और जानदार परफोर्मेंस के लिए जाता जाता है। अगर आप 5G Phone खरीदना चाह रहे है तो आप Motorola Edge 40 5G Phone को खरीद सकते है। इसके लिए आपका बजट Under 30000 रूपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतने बजट नही है तो आप इसे 1667 रूपये के ईएमआई प्लान के तहत भी खरीद सकते है। इसके 256 जीबी स्टोरेज और 32MP के सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइए जानते है Motorola Edge 40 5G Price in India, Discount Price, Exchange Offers, EMI Plans & Specifications के बारे में
Motorola Edge 40 5G Price in India
Motorola Edge 40 5G Price की बात करे तो, मोटोरोला के इस 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट के MRP 34,999 रूपये हैं। घबड़ाइए नही, क्योंकि ये इसका एक्चुअल प्राइस नही है। Motorola Edge 40 5G नेबुला ग्रीन, लुनार ब्लू और वीवा मैजेंटा तीन कलर ऑप्शन मे आता है। Motorola G84 5G Price in India 17999 रूपये, 1800 रूपये के कैसे खरीदे? आइए जानते है आइए जानते है Motorola Edge 40 5G Discount Offers के बारे में
Motorola Edge 40 5G Discount Offers
Motorola Edge 40 5G Discount Offers की बात करे तो, मोटो के यह डिवाइस 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 22 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 8,000 रूपये कम जाते हैं। जिसका एक्चुअल कीमत 26,999 रूपये हो जाती है। इसपर और भी ऑफर्स मिल रहे है। जिसको जानने के लिए आपको Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जा कर देख सकते हैं। आइए जानते हैं Motorola Edge 40 5G Exchange Offers के बारे में
Motorola Edge 40 5G Exchange Offers
Motorola Edge 40 5G Exchange Offers की बात करे तो, इसके 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 22,700 रूपये कम सकते हैं। ध्यान देने वाले बात यह है की इसके एक्सचेंज ऑफर्स, आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसपर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इसके लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है Motorola Edge 40 5G EMI Down Payments के बारे में
Motorola Edge 40 5G EMI Down Payments
Motorola Edge 40 5G EMI Down Payments की बात करे तो, Motorola 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक ही ईएमआई प्लान दिया जा रहा है। 1667 रूपये के EMI 10 महीने तक भुगतान करना होगा। Motorola Edge 40 5G EMI Down Payments 8335 रूपये देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है।
अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए Under 30000 रूपये की बजट नही है तो आप इसे EMI मतलब किस्ती देकर भी अपना बना सकते हैं। अगर आपको इसे ईएमआई प्लान के तहत खरीदना है तो आप अपने लोकल बाजार के Bajaj Finserv से संपर्क करें। आइए जानते हैं Motorola Edge 40 5G Details के बारे में
Motorola Edge 40 5G Details
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.55-inch Full HD+ 3D curved pOLED display |
Refresh Rate | 144Hz |
Camera | 50 MP primary camera with OIS, f/1.4 aperture |
Processor | MediaTek Dimensity 8020 |
RAM | 8 GB |
Storage | 256 GB UFS 3.1 |
Battery | 4400 mAh with 68W Turbo Power Charger, 15W wireless charging |
Operating System (OS) | Android v13 |
SIM | Dual SIM (5G & 5G Network) |