Vivo V25 5G Price in India: 64MP के पिछला कैमरा वाला Vivo V25 5G Smartphone पर 5000 रूपये की छूट है। छठ पूजा के त्योहार आने वाला है जिसके कारण इसकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली। इसे और भी सस्ते सिर्फ 2800 रूपये में भी खरीद सकते है। आइए जानते है कैसे?
इस Vivo के 5G Phone को खरीदने के लिए आपके पास Best Phone Under 30000 रूपये होने चाहिए। इसमें डाइमेंसिटी 900 चिपसेट मिलता है जिससे इसके परफार्मेंस में बढ़ जाता है। फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है लेकिन इसकी बैटरी हमे कम लगा। इसे आप ईएमआई प्लान 2800 रूपये देकर भी घर ला सकते है। आइए जानते है Vivo V25 5G Price in India, Discount, Exchange Offers, EMI Plans & Specifications के बारे में
Vivo Y56 5G Mobile 128GB वाला वेरिएंट सिर्फ ₹1800 मे खरीदें
Vivo V25 5G Price in India
Vivo V25 5G Price की बात करे तो, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 32999 रूपये है। Vivo V25 एलिगेंट ब्लैक, सनराइज गोल्ड और सर्फिंग ब्लू कलर ऑप्शन मे मौजूद है। आइए जानते है Vivo V25 5G Discount Offers के बारे में
Vivo V25 5G Discount Offers
Vivo V25 5G Discount Offers की बात करे तो, इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 15 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जो की इसके MRP से 5000 रूपये कम जाते है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 27,999 रूपये हो जाते है। इसपर और भी कई प्रकार के ऑफर्स मिल रहे है जिसे आप Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते हैं Vivo V25 5G Exchange Offers के बारे में
Vivo V25 5G Exchange Offers
Vivo V25 5G Exchange Offers की बात करे तो, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 20400 रूपये तक कम सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराना स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इसके एक्सचेंज ऑफर्स के पूरा पूरा लाभ ले सकते है। आइए जानते हैं Vivo V25 5G EMI Down Payments के बारे में। Vivo V25 5G EMI Down Payments की बात करे तो, इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर तीन ईएमआई प्लांस मिल रहे है।
पहला ईएमआई प्लान 4000 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। Vivo V25 5G EMI Down Payments 4000 रूपये देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। दूसरा ईएमआई प्लान जिसे Lowest EMI Plan कहते है उसपर 2800 रूपये प्रत्येक 7 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment 8400 रूपये देना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। तीसरा ईएमआई प्लान 3500 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment 7000 रूपये देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। इसे ईएमआई प्लान के तहत Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाकर ले सकते हैं। आइए जानते है Vivo V25 5G Specifications के बारे में
Vivo V25 5G Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Release Date | September 2022 |
Display | 6.44-inch AMOLED, 90 Hz refresh rate |
Resolution | 1080 x 2404 pixels |
HDR | HDR10+ |
Fast Charging | 44W |
Battery Capacity | 4500 mAh |
Colors Available | Elegant Black, Surfing Blue, Diamond Black, Aquamarine Blue, Sunrise Gold |
Processor | MediaTek Dimensity 900 |
RAM | 8 GB or 12 GB |
Storage | 128 GB or 256 GB, expandable up to 1024 GB |
Connectivity | Wi-Fi, Bluetooth v5.20, USB Type-C, 3G, 4G, 5G |
Sensors | Accelerometer, ambient light sensor, compass/magnetometer, proximity sensor, in-display fingerprint sensor |
Rear Camera | 64 MP + 8 MP + 2 MP |
Front Camera | 50 MP |
Vivo V25 5G फोन को थिन फ्रेम डिजाइन में पेश हुआ है। Vivo V25 5G फोन 6.44 इंच एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz मिलता है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन में स्मूथ एक्सपीरिएंस होते है।
स्मार्टफोन मे 64MP मुख्य कैमरा दिया गया है। मेन सेंसर OIS + EIS स्टैबिलाइजेशन सपोर्ट दिया गया है। इसके सिवा पीछे में एक 8MP वाइड एंगल लेंस दिया है, 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। स्मार्टफोन से 4K video शूट हो सकता है। V25 5G मे MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। स्मार्टफोन गेम बूस्ट सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। vivo V25 5G फोन मे 4500mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 44W Flash Charge सपोर्ट मिलता है।