Vivo T2x 5G Details: 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट Vivo T2x 5G स्मार्टफोन पर 6000 रूपये सस्ते मिल रहे हैं। इसमें Vivo T2x 5G Bands (1, 3, 8, 28, 77, 78 SA/NSA, n1 (2100), n28a (700), and n3 (1800) 11 मिलते हैं।
जैसा की हम सब जानते है की 5G स्मार्टफोन बैंड्स पर चलते है, जिसमे ज्यादा बैंड्स है वो कहीं भी 5G Internet का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें कुल 11 बैंड्स मिलते हैं। अगर आप बहुत दिनो से एक ऐसे Vivo के 5G Phone ढूंढ रहे है जिसमे डिस्काउंट भी तगड़ा दिया जा रहा हो और चिपसेट भी MediaTek Dimensity 6020 दिया गया हो।
Vivo T2x 5G स्मार्टफोन आपके क्राइटेरिया को पूरा करता है। इसे आप एक बार फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपके पास Under 15000 रूपये होने चाहिए। आपके जानकारी के लिए हम बता दे की यह विवो के T2x 5G डिवाइस बजाज मॉल में आउट ऑफ स्टॉक है। ऐसे आपके पास सिर्फ Flipkart का ही विकल्प है। आइए जानते है Vivo T2x 5G Price in India के बारे में
Vivo T2x 5G Price in India
Vivo T2x 5G Price in India की बात करे तो, विवो के यह डिवाइस तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके 4GB रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला औरोरा गोल्ड कलर के MRP 17,999 रूपये हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 18,999 रूपये हैं। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 20,999 रूपये हैं। यह स्मार्टफोन औरोरा गोल्ड, ब्लैक ग्लैडिएटर और ग्लैमर ब्लैक कलर ऑप्शन मे आता हैं। आइए जानते है Vivo T2x 5G Discount Price के बारे में
Vivo T2x 5G Discount Price
Vivo T2x 5G Discount Price की बात करे तो, विवो के 4/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 33 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 4000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 11,999 रूपये हो जाते हैं। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 31 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है जो की इसके MRP से 6000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 12,999 रूपये हो जाते हैं।
वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 28 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जो की इसके MRP से सीधे 6000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 14,999 रूपये हो जाते हैं। T2x 5G Smartphone पर और भी ऑफर्स मिल रहे है जिसका उपयोग करके इसके कीमत में और गिरावट कर सकते हैं, जैसे 8/128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रूपये तक कम हो सकते हैं। जो की कुल मिलाकर 7000 रूपये डिस्काउंट हो जाता है। जिसकी एक्चुअल प्राइस 13,999 रूपये हो जाते हैं। आइए जानते है Vivo T2x 5G Exchange Offers के बारे में
Vivo T2x 5G Exchange Offers
Vivo T2x 5G Exchange Offers की बात करे तो, इसके 4/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 8650 रूपये तक कम हो सकते हैं। 6/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 11,200 रूपये तक कम हो सकते हैं। वहीं 8/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 13,000 रूपये तक कम सकते हैं।
ध्यान रहे, इस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है, अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसके क्राइटेरिया को पूरा करता हैं तो आप इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं। Vivo V29e 5G Details, Vivo के ये 5G Smartphone सिर्फ 1867 रूपये में मिल रहा। आइए जानते है Vivo T2x 5G Details के बारे में
Vivo T2x 5G Details
Feature | Details |
---|---|
Display | 6.58 inch Full HD+ IPS LCD, 1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 |
RAM | 4 GB / 6 GB / 8 GB |
ROM | 128 GB |
Battery | 5000 mAh |
Main Camera | Dual 50 MP, f/1.8, 0.64μm (wide), PDAF <br> 2 MP, f/2.4 (macro) |
Selfie Camera | Single 8 MP, f/2.0 (wide) |
Other Sensors | Accelerometer, ambient light sensor, gyroscope, proximity sensor, fingerprint sensor |
5G Support | 5G SA, 5G NSA |
Bands Supported | B2/3/5/8, B1/5/8, B1/3/5/8, B38/40/41 (120M), n1/3/8/28A/77/78 |