Tecno Pova 6 Pro 5G Details: चाइनीज ब्रांड Tecno Pova 6 Pro 5G हाल ही में लॉन्च हुए है। इसमें 6000 माह की बड़ी बैटरी और 108MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अभी इसके दोनो वेरिएंट पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 3000 रूपये छूट मिल रही है
टेक्नो के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपके पास Under 20000 रूपये की बजट होनी चाहिए। Tecno Pova 5 5G Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। Tecno Pova 6 Pro 5G Processor के तौर पर MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 6nm के चिपसेट दिया गया है। आइए जानते है Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India, Discount Offer, Exchange Price & Details के बारे में
Tecno Phantom X2 5G Specifications, Tecno बहुत सस्ता हुआ, सिर्फ 2056 रूपये में खरीदे
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India की बात करे तो, Tecno के यह डिवाइस दो वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन मे आते हैं। इसके 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 22999 रूपये हैं। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 24999 रूपये हैं। यह 5G स्मार्टफोन के MRP है एक्चुअल प्राइस नही, आइए जानते है Tecno Pova 6 Pro 5G Discount Offer के बारे में
Tecno Pova 6 Pro 5G Discount Offer
Tecno Pova 6 Pro 5G Discount Offer की बात करे तो, Amazon India पर अभी टेक्नो के Pova 6 Pro स्मार्टफोन पर लिमिटेड टाइम डील के तहत भारी भरकम छूट मिल रही है। Tecno Pova 6 Pro 5G 8 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 13 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 3000 रूपये कम जाते है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 19999 रूपये हो जाते हैं।
वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 12 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इस वेरिएंट के MRP से 3000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 21999 रूपये हो जाते हैं। टेक्नो के इस हैंडसेट पर और भी बहुत तरह के ऑफर्स दिया जा रहा है। जैसे की इसके सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रूपये तक कम हो सकते हैं। जो इसके 8/256 जीबी वाले वेरिएंट के एक्चुअल प्राइस 17999 रूपये हो जाते हैं। कुल मिलाकर 5000 रूपये की छूट मिली है। आइए जानते हैं Tecno Pova 6 Pro 5G Exchange Price के बारे में
Tecno Pova 6 Pro 5G Exchange Price
Tecno Pova 6 Pro 5G Exchange Price की बात करे तो, टेक्नो के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 18950 रूपये तक कम हो सकते हैं। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 20700 रूपये तक कम हो सकते हैं। ध्यान रहे, Tecno के इस डिवाइस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इस पर दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप एक्सचेंज ऑफर्स का पूरा लाभ ले पाएंगे। आइए जानते है Tecno Pova 6 Pro 5G Details के बारे में
Tecno Pova 6 Pro 5G Details
Feature | Specification |
---|---|
Camera | 108 MP rear camera with LED flash, 2 MP secondary sensor, AI lens |
Front Camera | 32 MP for selfies and video calls |
Battery | 6,000 mAh with 70 W fast charging |
Display | 6.78 in FHD+ AMOLED with 120 Hz refresh rate |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 5G Gaming Processor |
Storage | 256 GB |
RAM | 8 GB or 12 GB |
Connectivity | Wi-Fi, GPS, dual-SIM support, Bluetooth, 3.5 mm audio jack, and more |
Other Features | Stereo speaker setup, Dolby Atmos, Hi-Res Audio support, in-display fingerprint scanner, IP53 rating for water and dust protection |