Tecno Camon 20 256 GB Offers Today की बात करे तो अमेजन पर होली के लिए 5000 रूपये की छूट मिल रही है, इस Tecno मे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जल्दी करे क्योंकि लिमिटेड टाइम डील है। आइए जानते हैं इसको 1300 रूपये में कैसे खरीदें?
Tecno Camon 20 256 GB पर शानदार डील मिल रहा है। इसका डिजाइन भी गजब का लुक देता है। इसमें इंडिस्प्ले सेंसर दिया गया है। अगर आप एक ऐसी ही स्मार्टफोन को ढूंढ रहे थे जिसमे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया हो, 256 GB स्टोरेज भी हो, फुल HD+ एमाओल्ड डिस्प्ले भी हो, तो Camon 20 ऐसे फीचर्स और ऑफर्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इसके प्राइस, डिस्काउंट, एक्सचेंज, EMI Plans और स्पेसिफिकेशंस के बारे में
Tecno Camon 20 Price in India
Tecno Camon 20 Price in India की बात करे तो अमेजन पर इसके 8GB रैम और 256GB वाले वेरिएंट के MRP 17999 रूपये हैं। Tecno के यह डिवाइस चार कलर ऑप्शन मे आते हैं आर्ट एडिशन, ग्लेशियर ग्लो, प्रिडाउन ब्लैक और सेरेनिटी ब्लू कलर है। आइए जानते इसके Tecno Camon 20 256 GB Discount Offers के बारे में
Tecno Camon 20 256 GB Offers Today
Tecno Camon 20 256 GB Discount Offers की बात करे तो 8/256 जीबी वाले वेरिएंट पर 28 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जो की 5000 रूपये कम जाते हैं। इसके डिस्काउंटेड प्राइस 12999 रूपये हो जाते हैं। आइए जानते हैं Tecno Camon 20 256 GB Exchange Offers के बारे में
Tecno Camon 20 256 GB Exchange Offers
Tecno Camon 20 256 GB Exchange Offers की बात करे तो Tecno के इस 8/256 जीबी वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स 12200 रूपये तक कम हो सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर्स के आप लाभ तभी ले सकते हैं जब आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन सही हो। अगर आपके पुराने स्मार्टफोन इसके क्राइटेरिया को पूरा करता हैं तो आप इसके पूरा पूरा लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास Under 15000 रूपये के बजट है तो Amazon India के ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके और भी ऑफर्स देख सकते हैं। आइए जानते हैं Tecno Camon 20 256 GB EMI Down Payments के बारे में
Tecno Camon 20 256 GB EMI Down Payments
Tecno Camon 20 256 GB EMI Down Payments की बात करे तो इसके 8/256 जीबी वाले वेरिएंट पर चार EMI Plans मिल रहे हैं। पहला ईएमआई प्लान 2167 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment जीरो रुपया देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% लगता है। दूसरा ईएमआई प्लान जो की Lowest EMI Plan कहा जाता है। 1300 रूपये प्रत्येक 9 महीने तक भुगतान करना होगा, जिसका Down Payment 1300 रूपये देना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% हैं।
तीसरा ईएमआई प्लान 1625 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा, जिसका Down Payment 3250 रूपये देना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% है और चौथा ईएमआई प्लान की बात करे तो 1445 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा, जिसका Down Payment 4335 रूपये देना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% लगता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को ईएमआई के द्वारा खरीदना चाहते हैं तो आप Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते है। आइए जानते हैं Tecno Camon 20 256 GB Specifications के बारे में
Tecno Camon 20 256 GB Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67 in AMOLED with 1080×2400 resolution, 60 Hz refresh rate, in-display fingerprint sensor |
Processor | G85 Octa-Core |
Camera | 64 MP rear camera with 10x digital zoom, 2 MP depth camera <br>32 MP wide angle front camera with dual LED |
Battery | 5000 mAh, 33 W wired charging, USB Type-C port |
Connectivity | GPS, WiFi, FM, OTG, 2G, 3G, 4G |
Sensors | G-Sensor, Ambient Light and Distance Sensor, Electronic compass, accelerometer, proximity |
Storage | 256 GB ROM, expandable up to 1 TB |
Operating System | Android 13 |
Other Features | 7.8 mm ultra-slim body, IP53 waterproof, high-speed under-screen fingerprint unlocking, anti-counterfeit detection |