Samsung Galaxy A14 5G Details: Samsung के ये 5G Phone 5000 सस्ते हुए, केवल ₹1374 में खरीदे

Samsung Galaxy A14 5G Details: 50MP कैमरा और 5000 माह की बड़ी बैटरी वाला Samsung Galaxy A14 5G 6/128 GB वेरिएंट पर 5000 रूपये की छूट मिल रही है। Samsung के इस 5G Mobile को आप 1374 रूपये में भी खरीद सकते है, आइए जानते है कैसे?

Under 15000 रूपये की बजट है तो आप इसे आराम से Amazon India के ऑफिशियल साइट से खरीद सकते है। बहुत दिनों के इंतजार हुआ खत्म। हम लेकर आए है आपके लिए Samsung Galaxy A14 5G Smartphone जिसकी कीमत 15999 रूपये हैं। अब आप पूछोगे अभी तो बोला की 15000 रूपये के अंदर मिलेगा। हड़बड़ाए नही, बताता कैसे मिलेगा। इसके पीछे के तरफ तीन कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इसमें 5000 माह की बैटरी मिलती है, लेकिन अच्छा नही लगा, क्योंकि इसमें चार्जर नही मिलता है। आइए जानते है Samsung Galaxy A14 5G Price in India, Discount, Exchange Offers, EMI Plans & Details के बारे में

Samsung Galaxy A34 5G Specifications, Samsung के ये 5G फोन 13,000 रूपये सस्ते हुए

Samsung Galaxy A14 5G Price in India

Samsung Galaxy A14 5G Price in India की बात करे तो, सैमसंग के यह डिवाइस तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है। Samsung के 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 18499 रूपये हैं। इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 20999 रूपये हैं। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 22999 रूपये हैं। सैमसंग के यह हैंडसेट डार्क रेड, ब्लैक, लाइट ग्रीन और ग्रीन कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 5G Discount Price के बारे में

Samsung Galaxy A14 5G Discount Price

Samsung Galaxy A14 5G Discount Price की बात करे तो, सैमसंग के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 35 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 11990 रूपये हैं। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 24 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 15999 रूपये हो जाते हैं। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 26 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 16990 रूपये हैं।

हमने ऊपर में बताया था की 6/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 15000 रूपये के अंदर में खरीद सकते हो, इसके लिए आपको सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1599 रूपये तक कम हो सकते हैं। जिसका एक्चुअल प्राइस 14400 रूपये हो जाते है जो 15000 रूपये के अंदर है। इसके तीनो वेरिएंट पर अलग अलग ऑफर मिल रहे है Amazon पर जाकर देख सकते हो। आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 5G Exchange Offers के बारे में

Samsung Galaxy A14 5G Exchange Offers

Samsung Galaxy A14 5G Exchange Offers की बात करे तो, इसके 4/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स नही मिल रहे हैं। 6/128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 15,100 रूपये तक कम हो सकते हैं। वहीं इसके 8/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स नही मिल रहे हैं। ध्यान रहे, 6/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। आइए जानते है Samsung Galaxy A14 5G EMI Per Month के बारे में

Samsung Galaxy A14 5G EMI Per Month

Samsung Galaxy A14 5G EMI Per Month की बात करे तो, सैमसंग के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर तीन ईएमआई प्लान मिल रहे हैं। इसके सबसे हाईएस्ट ईएमआई प्लान 2747 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment जीरो रुपया देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है।

वहीं इसके सबसे Lowest EMI Plan के EMI Per Month कितना है? Samsung Galaxy A14 5G EMI Per Month 1374 रूपये प्रत्येक 8 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment 5496 रूपये देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। अगर आपको इसे ईएमआई प्लांस के तहत खरीदना है तो आप अपने नजदीकी Bajaj Finserv से संपर्क करें। आइए जानते है Samsung Galaxy A14 5G Details के बारे में

Samsung Galaxy A14 5G Details

FeatureDetails
Display6.6-inch Full HD+ Infinity-V display with 90 Hz refresh rate, 1080 x 2408-pixel resolution
Camera50 MP main camera, depth camera, macro camera, and front camera
ProcessorOcta-core processor
RAM4/6/8 GB RAM models support up to 4/6/8 GB of internal storage
Battery5,000 mAh (typical) battery
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Bluetooth v5.20, NFC, USB Type-C
SensorsAccelerometer, ambient light sensor, barometer, compass/magnetometer, gyroscope, proximity sensor, fingerprint sensor
DesignMinimalist design with laser pattern backcover, flat linear camera housing
ColorsSilver, Maroon, Black, Light Green
Operating SystemSamsung’s One UI Core 5, based on Android 13
Special Features5G connectivity, side fingerprint sensor

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top