Poco X6 Neo 5G Price in India: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Poco X6 Neo 5G Mobile 4000 रूपये सस्ता हुआ है। Poco X6 Neo 5G Processor Dimensity 6080 दिया गया है
अगर आप बहुत दिनो से एक ऐसा ही 5G Smartphone ढूंढ रहे है तो आपके लिए Poco X6 Neo 5G Phone बेहतरीन साबित हो सकता है। अगर आपका बजट Best Phone Under 20000 रूपये के सेगमेंट में आता हैं। Poco X6 Neo 5G Bands (FDD N1, N3, N5, N8, N28, TDD N40, और N78) 8 मिलते हैं। Poco X6 Neo 5G Weight 175 ग्राम का है। Poco के यह डिवाइस में 108MP के रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 16MP के कैमरा मिलता है। जो की इस प्राइस रेंज में बहुत ही बढ़िया है। आइए जानते है Poco X6 Neo 5G Price in India, Discount, Exchange Offers & Specifications के बारे में
इसे भी देखें👉 Samsung Refrigerator Double Door Price: फूड को ताजा रखने के लिए घर लाए सैमसंग के डबल डोर Refrigerator
Poco X6 Neo 5G Price in India
Poco X6 Neo 5G Price in India की बात करे तो, Poco के यह डिवाइस दो वेरिएंट में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 19,999 रूपये हैं। वहीं Poco के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 21,999 रूपये हैं। Poco के यह डिवाइस एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और मार्टिन ऑरेंज कलर ऑप्शन मे उपलब्ध हैं। Poco X4 Pro 5G Discount Offers, छठ पूजा से पहले खरीदे, केवल ₹3834/- में, गजब का स्पेसिफिकेशंस। आइए जानते हैं Poco X6 Neo 5G Discount Offers के बारे में
Poco X6 Neo 5G Discount Offers
Poco X6 Neo 5G Discount Offers की बात करे तो, Poco के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 20 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है जो की इसके MRP से 4000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 15,999 रूपये हो जाते हैं। वहीं Poco X6 Neo 5G 12 256 GB वेरिएंट पर 18 प्रतिशत के छूट मिल रही है। जो की इसके MRP से 4000 रूपये कम जाते है, जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 17,999 रूपये हो जाते हैं। इसपर और भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसे आप Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है Poco X6 Neo 5G Exchange Offers के बारे में
Poco X6 Neo 5G Exchange Offers
Poco X6 Neo 5G Exchange Offers की बात करे तो, Poco X6 Neo 5G 8GB रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 13,600 रूपये तक कम हो सकते हैं। वहीं Poco X6 Neo 5G 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 15,700 रूपये तक कम हो सकते हैं। ध्यान रहे, इसपर डिवाइस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसपर दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया कोनपुरा करता है तो आप इसके एक्सचेंज ऑफर्स का पूरा पूरा लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते है Poco X6 Neo 5G Specifications के बारे में
Poco X6 Neo 5G Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67 inch (16.94 cm) Full HD+ display |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 MT6833 |
Camera | 108MP + 2MP rear camera, 16MP front camera, 2MP depth sensor, LED flash |
Battery | 5000 mAh, supports quick charging with a 33W charger |
Storage | 128 GB or 256 GB internal storage, expandable up to 1 TB |
Other Features | Side-mounted fingerprint sensor, infrared sensor, dust and splash-resistant |
3.5mm headphone jack, Dolby Atmos support | |
Software | MIUI 14 based on Android 13 |