Lava Storm 5G Details: Lava के यह 5G Phone मात्र 10,249 रूपये में, Dimensity 6020 प्रोसेसर

Lava Storm 5G Details: 33W चार्जर और 16GB एक्सपेंडबल रैम वाला Lava Storm 5G Phone पर भारी भरकम ऑफर्स और छूट मिल रही है। 8/128 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 10,249 रूपये में खरीदे। Dimensity 6020 चिपसेट वाला 5G Phone को खरीदें

अगर आपका बजट बहुत कम है यानी 10,000 रूपये के आस पास है फिर भी आप इसे ऑफर्स के सहायता से खरीद सकते हैं। लावा का यह 5G स्मार्टफोन डिजाइन के मामले मे बहुत ही जबरदस्त लगता है। इसमें 50+8 MP के दो रियर कैमरा दिया गया है। 16MP के सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन गाले ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। यह दोनो कलर पर डिस्काउंट अलग अलग है लेकिन हम सिर्फ उस कलर के डिस्काउंट बताने वाले हैं जिसपर डिस्काउंट ज्यादा मिल रहा है। आइए जानते है Lava Storm 5G Price in India, Discount, Exchange Offers & Details के बारे में

Lava Storm 5G Price in India

Lava Storm 5G Price in India की बात करे तो, लावा के स्टॉर्म 5G डिवाइस के थंडर ब्लैक कलर के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 15999 रूपये हैं। वहीं इसी वेरिएंट के गाले ग्रीन कलर ऑप्शन के MRP 14,999 रूपये हैं। आइए जानते है Lava Storm 5G Discount Price के बारे मे

Lava Storm 5G Discount Price

Lava Storm 5G Discount Price की बात करे तो, लावा के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज का गाले ग्रीन कलर पर 20 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है। जानकी इसके MRP से 3000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 11,999 रूपये हो जाते हैं। वहीं इसी वेरिएंट के थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन पर 22 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। जो की इसके MRP से 3500 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 12499 रूपये होते हैं।

इसपर और भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसे आप Amazon India के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके इसी वेरिएंट के दोनो कलर ऑप्शन पर सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1750 रूपये तक कम सकते हैं। इसके गाले ग्रीन कलर के एक्चुअल प्राइस 10,249 रूपये हो जाते हैं जो 10,000 रूपये के आस पास है। आइए जानते हैं Lava Storm 5G Exchange Offers के बारे में

Lava Storm 5G Exchange Offers

Lava Storm 5G Exchange Offers की बात करे तो, 8/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के गाले ग्रीन कलर ऑप्शन पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 11,350 रूपये तक कम हो सकते हैं। वहीं इसी वेरिएंट के थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 11,850 रूपये कम हो सकते हैं। ध्यान रहे, इसपर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसपर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इसके एक्सचेंज ऑफर्स का पूरा लाभ उठा सकते हैं। lava Blaze 5G Details, Lava के इस स्मार्टफोन को सिर्फ 2,250 रूपये में खरीद ले। आइए जानते है Lava Storm 5G Details के बारे में

Lava Storm 5G Details

FeatureDetails
Display6.78 in (17.22 cm) FHD+ IPS, 120 Hz refresh rate, punch hole, 2.5D curved screen
ProcessorMediaTek Dimensity 6080, octa core, 2.4 GHz
RAM8 GB
Storage128 GB, expandable up to 1 TB
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh, 33W fast charging
Charging Time82 minutes (0 to 100%)
Operating SystemAndroid v13
SIMDual SIM (5G + 5G), Nano+Nano
Memory CardSupported, up to 1 TB

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top