Vivo V40 5G Price: Vivo ला रहा है V40 5G Smartphone जिसमे आपको ताबड़तोड़ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा, पॉवरफुल Snapdragon के प्रोसेसर दिया गया हैं।
बहुत दिन से ऐसे स्मार्टफोन की तलाश थी तो कुछ दिन और रूक जाओ! क्योंकि इसके कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस और डिजाइन भी लाजवाब हैं। इस फोन के पीछे के तरफ 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा हैं। Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट हैं। इस फोन को रिलीज होने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लो, और हमे फॉलो कर लो क्योंकि हम आपके प्रत्येक सवाल के जवाब देते हैं।
Vivo V40 5G Price in India
Vivo V40 5G Price की बात करे तो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की एक्सपेक्टेड कीमत 53,999 रुपए से शुरू हो सकती हैं। यूरोप में यह फोन लॉन्च हो गया है इसलिए वहां इसकी कीमत €599 यूरो हैं।
इसे भी देखें 👇
- Vivo V40 Pro Price: 200MP Camera…Dimensity 9300 चिपसेट…150 वाट चार्जर, जाने कीमत और धांसू फीचर्स
- Iqoo Z9 Lite 5g: 15 जुलाई को भारत में आ रहा तबाह करने…414K+ Antutu Score…Dimensity 6300 चिपसेट
- Airtel New Plan 2024: गरीबों को भीखमंगा बनाएंगे ये टेलीकॉम कंपनियां…एयरटेल ने 600 रुपए बढ़ाए
- Motorola G95: G95 5G Phone कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारत में प्रवेश करेगा…32MP Front Camera
Vivo V40 5G Feature जाने
Vivo V40 5G Display की बात करे तो 6.78 इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल हैं। यह पंच होल डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले को स्मूथ चलाने के लिए 120Hz के रिफ्रेश रेट दिया गया हैं।
Vivo V40 5G Camera की बात करे तो इस फोन के पीछे के तरफ 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 50MP के फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo V40 5G Performance की बात करे तो इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है जो की ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसमें 8GB रैम + 8जीबी वर्चुअल रैम दिया गया है जो 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता हैं। फोन में IR Blaster और NFC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन के सिक्योरिटी के लिए इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर चलता है।
इसकी बैटरी की बात करे तो 5500 माह की बड़ी बैटरी के साथ 80 वाट के फास्ट चार्जर दिया गया है। Vivo V40 5G Phone की वजन 190 ग्राम हैं।