Vivo T3 Lite 5G: Vivo ने लॉन्च किया T सीरीज के Lite वर्जन, इस 5G फोन को खरीदने के लिए दौड़ पड़ी लड़कियां, क्योंकि इसके लुक के साथ कीमत भी जायज है।
अब शिकायत मत करना की हमारे बजट ने वीवो अपना बेहतरीन 5G मोबाइल नही लाते हैं। अगर आप बहुत दिनो से Vivo के फोन के कीमत कम होने की राह देख रहे थे या आप वीवो के नए स्मार्टफोन भारत मे आने के इंतजार कर रहे थे, तो वो समय आ गया है क्योंकि Vivo T3 Lite 5G Phone भारत में उपस्थित हो गया है। वीवो के यह फोन खरीदने से पहले इसके ऑफर और फीचर के बारे में जान लो, और कोई शक है तो कमेंट बॉक्स में हमे बताएं
Vivo T3 Lite 5G Price और ऑफर के बारे में
Vivo T3 Lite वाइब्रेट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध है, इसके दो वेरिएंट है जो की 4GB रैम 128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है। इसके 4/128 जीबी वाले वेरिएंट के कीमत पर 27% डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 10,499 रुपए हो जाती हैं। अगर आप इस फोन को और सस्ता में खरीदना चाहते है तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से पेमेंट करने पर 1000 रुपए के कैशबैक मिलते है जो की Vivo T3 Lite 5G Under 10000 रुपए में हो जाते है।
इस पर 9050 रुपए के एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। अगर आप चाहते है की इसे किस्त पर खरीदें तो वो भी कम्पनी के तरफ से दिया जा रहा है। शुरुआती 370 रुपए प्रत्येक महीने की किस्त दे कर इसे खरीद सकते है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें 👇
- LG Smart TV 32 Inch Price: गरीबों के शौक पूरा करने आया LG TV, कीमत मोबाइल फोन जितना, जाने खूबियां
- Running Best Shoes for Men: ये जूतों को आधी से भी कम कीमत में खरीदे, यहां से
- Uboard Electric Bike India: 21,000 ₹ के सीधे डिस्काउंट पर फोल्डेबल E Bike घर मंगाए, जाने स्पेक्स
- Shoes for Boys under 500: स्टाइलिश लड़कों के लिए ये जूते 500 ₹ के अंदर खरीदें…देखें लिस्ट
Vivo T3 Lite 5G Features के बारे में
Vivo T3 Lite 5G के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल हैं। इस डिस्प्ले को स्मूथ चलने के लिए 90 Hz के रिफ्रेश रेट मिलता हैं। इसमें 840 nits पीक ब्राइटनेस है।
इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 है जिसका प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 है। Vivo T3 Lite 5G Bands 8 हैं। इस फोन के पीछे के तरफ 50MP + 2MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लड़कियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 8 MP के फ्रंट कैमरा मिलता हैं। इस फोन में 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है। वीवो के इस फोन की वजन 185 ग्राम है।