Thomson Laptop India: अभी के समय में बढ़िया लैपटॉप कम कीमत में मिलना मुश्किल सा लगता है। यहीं Thomson लेकर आया है सस्ता टिकाउ और विंडोज लैपटॉप
जिसे पढ़ाई करनी है या कोई काम के लिए लैपटॉप चाहिए उसके लिए यह Thomson Windows 11 Laptop सबसे अच्छा है। इसमें 128 GB SSD स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप की साइज 14.1 इंच है। ऐसे जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे WhatsApp पर फॉलो करें
Thomson Laptop India Specifications
Thomson Laptop Display की बात करे तो 14.1 इंच के HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल हैं। डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए 60Hz के रिफ्रेश रेट मिलता है।
लैपटॉप में इंटेल के Celeron ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 4जीबी रैम और 128जीबी SSD Storage है। लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 है। लैपटॉप में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। बात करने के लिए ड्यूल एनालॉग माइक दिया गया है। वीडियो कॉल करने के लिए 2 मेगापिक्सल के वेब कैमरा मिलता है। लैपटॉप बैग नही दिया है। वहीं एक साल के वारंटी है लैपटॉप पर। लैपटॉप की वजन 1.35 kg है।
Thomson Laptop Price in India
Thomson Laptop Price की बात करे तो, लैपटॉप पर 25% डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 14,990 रुपए हो जाती हैं। एक्स्ट्रा छूट पाने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5% के कैशबैक दिया जाता है। इसे किस्त पर खरीदने के लिए, इसकी ईएमआई 528 रुपए प्रत्येक महीने से शुरू होती है। लैपटॉप पर 14000 रुपए के एक्सचेंज बोनस भी दिए जा रहे है, इसके एक्सचेंज बोनस आपके पुराने लैपटॉप के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसे भी देखें👇