OnePlus Watch 2R: OnePlus Brand ने ऑफिशियल घोषणा करी है कि 16 जुलाई कोOnePlus Nord 4 Smart Phone के साथ 3 और प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली हैं।
अगर आप OnePlus यूजर्स है और आप OnePlus Latest Smart Watch के लिए इंतजार कर रहे है तो 16 जुलाई को OnePlus Watch 2R Smart Watch को लॉन्च करेगी। 16 जुलाई को OnePlus Nord 4 Smartphone, OnePlus Pad 2 Tablet, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R Smartwatch, OnePlus के ये चार प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले है। इस आर्टिकल के Oneplus Watch 2R Smartwatch के प्राइस और स्पेसिफिकेशन जानेंगे। अगर आपको हमारी टीम के काम अच्छा लगता है तो इसे लाइक और शेयर करें। कमेंट करना न भूले
OnePlus Watch 2R Smartwatch Specifications
OnePlus Watch 2R Display की बात करे तो 1.43 इंच के OLED Display दिया गया है। इसे एल्यूमीनम फ्रेम से बनाया गया है। बात की इसकी परफॉर्मेंस की तो इसमें Snapdragon W5 Gen 1 Processor दिया गया है। इस वॉच में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता हैं। 4GB eMMC RTOS डेडीकेटेड स्टोरेज मिलता है। Oneplus Latest Smartwatch 2R में NFC, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS, 100 से ज्यादा स्पोर्ट मॉनिटरिंग फीचर्स, 2.5ATM Waterproof Smartwatch हैं और IP68 की रेटिंग मिलती है।
OnePlus Watch 2R Smartwatch Battery की बात करे तो 500 mAh की बैटरी मिलती है जिसे 100% चार्ज होने में सिर्फ 60 मिनट लगता है। इस वॉच की बैटरी लाइफ 4 दिन की है, 12 दिन तक पावर सेविंग मोड में चला सकते हैं।
OnePlus Watch 2R Price in India
OnePlus Watch 2R Latest Smartwatch Price की बात करे तो इसकी कीमत भारत में 10,000 रुपए से कम हो सकती है। इसके फीचर्स जिस तरह से बताए जा रहे है उस हिसाब से वॉच प्राइस सही है। इसे भी देखें 👇