New Bajaj CNG Bike: Bajaj CNG के नाम Freedom होगा। जाने फीचर्स

New Bajaj CNG Bike: हाल ही में बजाज ने CNG Bike के खुलासा किया जिसका नाम Bajaj Freedom 125 CNG होगा। इस CNG Bike के वायरल फोटो और वीडियो से पता चलता है की Bajaj New CNG Bike कंप्यूटराइज्ड होगा।

New Bajaj Freedom Bike के इंजन के पावर 125CC से ज्यादा होगी। बजाज कंपनी के New Launch CNG Bike दो वेरिएंट में उपलब्ध है जो एक कंप्यूटराइज्ड है और दूसरा रग्ड बाइक है जिसकी कीमत अलग अलग हो सकती हैं। अगर आपको यह बाइक खरीदना है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर इसके फीचर्स और कीमत जान लो, इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे। अगर मन में सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछकर हल्का करें

नई बाइक बजाज फ्रीडम को इसके पेट्रोल और CNG के सेटअप खास बनाता है। इस New CNG Bike में एक स्विच दिया गया है जिसके सहायता से पेट्रोल से CNG के तरफ स्विच किया जा सकता हैं। इस बाइक के ब्लूप्रिंट से पता चलता है की फ्रीडम बाइक में पारंपरिक फ्यूल टैंक के साथ इसके नीचे CNG का सिलेंडर होगा। Bajaj CNG Bike Tank Capacity की बात करे तो CNG – 2KG + Petrol – 2l है। 

New Bajaj CNG Bike Images

Bajaj CNG Bike Price on Road और फीचर्स जाने

New Bajaj CNG Bike Price की बात करे तो दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1,10,520 रुपए हैं। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो सामने के तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। वहीं इसके सामने डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया हैं बजाज के किफायती कीमत वाले वर्जन में दोनो तरफ ड्रम ब्रेक दिया जा सकता हैं।

बजाज के फ्रीडम बाइक के माइलेज 65 KMPL है। इसके सारे मीटर डिजिटल है। इस बाइक में कॉल और मैसेजिंग भी होती गई। यह 5 गियर वाले बाइक है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। Bajaj Freedom Bike Top Speed 93 किलोमीटर प्रत्येक घंटे की रफ्तार से भागती है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलता है।

इसे भी देखें 👇

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top