Motorola G95: Moto ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर रेडिंग्टन के साथ Moto G95 8/128 और 12/256 जीबी स्टोरेज वाले वरीनेट 5G Phone भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा।
अगर आप Moto के यूजर्स है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि G95 फोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर भी मिलता हैं। म्यूजिक लवर के लिए यह स्मार्टफोन पैसा वसूल साबित होने वाला है क्योंकि इसमें ड्यूल डॉल्बी के स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं। इस फोन को लॉन्च होने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लो, कोई डाउट है तो कमेंट बॉक्स में पूछें और अपडेटेड इंफॉर्मेशन के लिए हमे फॉलो कर ले
Motorola G95 5G Price क्या है? जाने
Moto G95 Price की बात करे तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर नही दिया गया है लेकिन टिप्सटर ने इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। Motorola G95 Price 20,000 रुपए से कम हो सकती है।
इसे भी देखें 👇
- Vivo V40 5G Price: 50MP+50MP+50MP पिछला कैमरा…पावरफुल प्रोसेसर, जाने कीमत और स्पेक्स
- Iqoo Z9 Lite 5g: 15 जुलाई को भारत में आ रहा तबाह करने…414K+ Antutu Score…Dimensity 6300 चिपसेट
- Airtel New Plan 2024: गरीबों को भीखमंगा बनाएंगे ये टेलीकॉम कंपनियां…एयरटेल ने 600 रुपए बढ़ाए
- Vivo V40 SE जल्द आ रहा भारत में धूम मचाने…पीछे 50MP, फ्रंट 16MP…बेहतरीन फीचर्स और कीमत देखें
Motorola G95 5G Feature जाने
- Motorola G95 5G Display की बात करे तो 6.7 इंच के फुल HD+ Curved OLED डिस्प्ले दिया गया हैं। इस डिस्प्ले को स्मूथ चलाने के लिए 120 Hz के रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन के सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।
- Moto G95 5G Performance की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 6S Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह Moto Latest 5G Phone में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 है। इस फोन में रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।
- Motorola G95 Camera की बात करे तो इसके पीछे के तरफ 50MP Sony IMX882 + 8MP के अल्ट्रावाइड ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे के तरफ 32MP के फ्रंट कैमरा मिलता है।
- Motorola G95 5G Battery और अन्य फीचर्स की बात करे तो इस 5G Mobile में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 30 वाट के चार्जर दिया गया हैं। म्यूजिक सुनना किसे नहीं पसंद है? इसलिए इस स्मार्टफोन में Dolby Atmos के ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं। यह स्मार्टफोन 7.59mm पतला हैं और इसकी वजन 173 ग्राम हैं।