LG Smart TV 32 Inch Price: गरीबों के शौक पूरा करने आया LG TV, कीमत मोबाइल फोन जितना, जाने खूबियां

LG Smart TV 32 Inch Price: इस क्रिकेट के सीजन में आपने घर को ही थियेटर बना कर परिवार के साथ मजे लीजिए, लेकिन गरीबों को कहां नसीब होती है, Smart TV को घर में लगाना, क्योंकि कीमत ही जान ले लेती है

चिंता न करो, क्योंकि आप Offers Guru Harry के पास आ चुके हो, इसलिए बहुत ही कम कीमत में LG Brand Smart TV आपके लिए लाए हैं। अगर आप चाहो तो इसे 1555 रुपए के शुरुआती किस्त पर भी खरीद सकते हैं। LG Smart TV को खरीदने से पहले इस आर्टिकल को पढ़कर इसके ऑफर्स और फीचर्स जान लो, अगर कोई प्रश्न तो कमेंट बॉक्स में पूछो

LG Smart TV 32 Inch Price और ऑफर्स के बारे में जाने

LG 32 Inch के Smart TV के कीमत पर 44% के डिस्काउंट मिल रहा है जो की डिस्काउंट के बाद 13,990 रुपए हो जाते हैं। इस टीवी को और सस्ता में खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से पेमेंट करने पर 5% के कैशबैक मिलते है जो की 700 रुपए होते हैं। इसके और भी बैंक ऑफर है जिसे इस्तेमाल करने पर ये टीवी सस्ते में मिल सकते हैं।

  • अगर आप चाहते है किस्त पर खरीदना तो, एक्सिस बैंक पर तीन नो कोस्ट ईएमआई है जो निम्नलिखित है:- 
  • एक्सिस बैंक के 3 महीने वाले प्लान पर 4664 रुपए प्रत्येक महीने पेमेंट करना होगा।
  • एक्सिस बैंक के 6 महीने वाले ईएमआई प्लान पर प्रत्येक महीने 2332 रुपए के पेमेंट करना होगा।
  • वहीं एक्सिस बैंक के 9 महीने वाले ईएमआई प्लान पर 1555 रुपए प्रत्येक महीने भुगतान करना होगा।

इसे भी देखें👇

LG Smart TV Features के बारे में जाने

इसमें 1 USB पोर्ट और 2 HDMI पोर्ट मिलते हैं। इसको 178 डिग्री तक देख सकते हैं। इसके डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए 60 Hz के रिफ्रेश रेट दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर दिए गए है जो 10 वाट के है। इस टीवी में रैम 1GB मिलता है और स्टोरेज 4GB है। यह टीवी नेटफ्लिक्स, होटस्टार, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, एप्पल टीवी, सोनी लाइव, डिस्कवरी+, Zee 5 इत्यादि जैसे ऐप को सपोर्ट करता है।

यह एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं। इस टीवी को मोबाइल से कास्टिंग कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी को वजन 5.1 Kgs है। इस पर एक साल के प्रोडक्ट वारंटी मिलती हैं। रही बात इसे खरीदे की तो फ्लिपकार्ट साइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top