Iqoo Z9 Lite 5g: Iqoo New Smartphone को 15 जुलाई को लॉन्च करने वाला है, इसमें 414K+ Antutu Score मिलेगा, Mediatek के पावरफुल प्रोसेसर Dimensity 6300 चिपसेट दिया जायेगा।
IQoo Z9 Lite 5G Camera की बात करे तो 50MP + 2MP के धांसू कैमरा क्वालिटी वाला फोन को खरीदने के लिए इंतजार में है तो Iqoo Z9 Lite 5G Launch 15 जुलाई को करेगा। इसके स्पेसिफिकेशन को टिपस्टर के द्वारा खुलासा किया गया है। इसे खरीदने से पहले इस पोस्ट अंत तक पढ़ कर इस फोन के बारे में जान लो, और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो कर ले, हम आपके प्रत्येक सवाल के जवाब देने की कोशिश करेंगे, इसके लिए कमेंट बॉक्स में सवाल पूछें
Iqoo Z9 Lite 5G Price in India
IQoo Z9 Lite 5G Price की बात करे, तो बताया जा रहा है की Vivo T3 Lite 5G Price 10499 रुपए से शुरू होकर 114999 रुपए तक हो सकती है, इसलिए IQoo Z9 Lite 5G Phone भी वीवो के रिब्रांडेड होने की संभावना है तो इसकी कीमत भी इसी रेंज में हो सकती हैं।
इसे भी देखें 👇
- Vivo V40 Pro Price: 200MP Camera…Dimensity 9300 चिपसेट…150 वाट चार्जर, जाने कीमत और धांसू फीचर्स
- Airtel New Plan 2024: गरीबों को भीखमंगा बनाएंगे ये टेलीकॉम कंपनियां…एयरटेल ने 600 रुपए बढ़ाए
- Infinix Note 40 5G Price in India: 108MP कैमरा…पावरफुल प्रोसेसर Dimensity 7020 चिपसेट
- Vivo V40 5G Price: 50MP+50MP+50MP पिछला कैमरा…पावरफुल प्रोसेसर, जाने कीमत और स्पेक्स
Iqoo Z9 Lite 5G Phone के Features जाने
IQoo Z9 Lite 5G Display की बात करे तो ये 6.56 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, इस डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए 120Hz के रिफ्रेश रेट मिलता हैं।
IQoo Z9 Lite 5G Performance की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया हैं। IQoo Z9 Lite 5G Antutu Score 414K+ मिलता हैं। इस फोन के रैम टाइप LPDDR4X+eMM 5.1 है।
IQoo Z9 Lite 5G Battery और कैमरा की बात करे तो इसमें 5000 माह की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 15 वाट के फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं Iqoo Latest 5G Phone के पीछे के तरफ 50MP + 2MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर ने के लिए आगे में 8 MP के फ्रंट कैमरा दिया है।