CMF Phone 1: CMF का ब्रांड एंबेसडर साउथ के सुपरस्टार हीरोइन रश्मिका मन्दाना Nothing CMF Phone 1 को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। CMF Phone 1 Launch Date 8 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
अगर आप भी रश्मिका मन्दाना के दीवाने है तो आपको Nothing के CMF Phone 1 Features जानने चाहिए। बताया जा रहा है की यह CMF Smart Phone को गरीबों के बजट में लाया जाएगा। लड़कियों के सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP के फ्रंट कैमरा मिलता है। आइए जानते है CMF Phone 1 Price और स्पेसिफिकेशन के बारे में। इस आर्टिकल को रश्मिका के दीवाने के पास शेयर करे ताकि वो लोग भी इस फोन के बारे में जाने। कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछें।
CMF Phone 1 – Price in India
Nothing CMF Phone 1 की कीमत बताया जा रहा है की 14999 रुपए होने की उम्मीद है। इस फोन को हल्का पानी और धूल से बचाने के लिए IP52 की रेटिंग मिलती है। इसे खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल साइट और CMF के ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हो CMF Phone 1 Features के बारे में
इसे भी देखें 👇
- New Jio Phone Price 2024: महंगे रिचार्ज से बचने के लिए 895 रुपए में खरीदें जिओ फोन…एक साल रिचार्ज 🆓
- Motorola G85 5G Price in India: 10 जुलाई को लॉन्च Moto के 5G फोन, जाने कीमत और फीचर्स
- Boat Aavante Bar 3500: बोट के इस साउडबार पर ₹32,991 फ्लैट डिस्काउंट, जाने फीचर्स और कीमत
- Honda Electric Scooty Price: सिंगल चार्ज पर 150 KM तक चलने वाली…गरीबों के बजट में… जाने कीमत और स्पेक्स
CMF Phone 1 Features जाने
CMF Phone 1 Display की बात करे तो 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले मिलते हैं। इस डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए 120Hz के रिफ्रेश रेट मिलता हैं। HDR10+ के सपोर्ट के साथ इसमें पीक ब्राइटनेस 2000 nits है। इसमें 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है।
CMF Phone 1 Performance की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट मिलता हैं। इसके पीछे के तरफ 50MP + 2MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP के फ्रंट कैमरा मिलता हैं। इसमें वॉलेट जैसा पाउच है। लेनियार्ड होल्डर है। रिप्लेसेबल बैंक कवर है। स्क्रू ड्राइवर और सिम इजेक्टर टूल मिलता हैं। इस फोन में ChatGPT इनबिल्ट मिलता हैं।