CMF by Nothing Watch को खरीदने का सुनहरा अवसर है। इसे आप 1,500 रूपये के आसान किस्तों में अपने हाथ के कलाई में पहन सकते है।
अभी के युग में स्मार्टवॉच फैशन में साथ जरूरत भी है। इस वॉच को एक बार चार्ज करने पर 10 दिनो तक टेंशन मुक्त हो जाओगे। यह वॉच नथिंग का ही ब्रांड है इसलिए इसमें भर भर के फीचर्स मिलते है। अगर आप भी एक स्मार्टवॉच खरीदने के तैयारी में लगे हुए थे तो तैयार हो जाइए, हम लेकर आए है CMF by Nothing Watch। इस वॉच को खरीदने से पहले इस पोस्ट को पढ़कर इसके ऑफर के बारे में पता लगा ले
जाने CMF by Nothing watch के कीमत और ऑफर
CMF watch के 1.96 इंच के एमोलेड डिस्प्ले वाली वॉच पर 1,500 रूपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ इसे सिर्फ 4,499 रूपये में खरीद सकते हैं। यह वॉच 4 स्ट्रैप कलर में उपलब्ध हैं।
एक्स्ट्रा छूट के लाभ लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 225 रूपये के छूट मिलती है। CMF के इस वॉच पर 600 रूपये के एक्सचेंज बोनस भी मिलते है।
CMF watch को अगर किस्त यानी EMI पर लेना चाहते है तो इस वॉच पर No Cost EMI 1,500 रूपये हरेक तीन महीने तक पेमेंट करना होता है। No Cost EMI के तहत आपका एक रुपया भी ब्याज के तौर पर नही लगता है।
जाने CMF by Nothing Watch के फीचर्स
इस वॉच में 1.96 इंच के एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। AI Noise Reduction के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलता है। इसके स्ट्रैप मैटेरियल सिलिकॉन के बने हुए है जो आपकी कलाई को आराम देगा। इस वॉच को आदमी और औरत दोनो पहन सकते है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए कंपेटिबल है।
इसमें जीपीएस, एक्सेलरोमीटर, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर मिलते हैं। इस वॉच में सभी तरह के नोटिफिकेशन दिखाए जाते है जैसे: कॉल, टेक्स्ट, ईमेल, सोशल मीडिया ऐप अलर्ट, वेदर, अलार्म क्लॉक और कैलेंडर अलर्ट मिलते हैं। नोटिफिकेशन आने पर वाइब्रेट भी करता हैं।
इस वॉच को चार्ज होने में 150 मिनट का टाइम लगता है। इसकी बैटरी लाइफ 13 दिन तक चलती है। इस वॉच में 28MB के रैम मिलता है। इसे 10 मीटर के रेंज में ऑपरेट कर सकते हो। 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच की वजन 31.1 ग्राम है। ये भी पढ़ें 👇
- Haier Android TV 32 Inch को सिर्फ 4,497₹ रूपये देकर घर लाए, 1,750 ₹ के एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऐसे मिलेगा
- OnePlus Nord 3 5G Specifications: 1612 रूपये में खरीदे OnePlus 5G Phone, खत्म होने वाला है
- OPPO A79 5G Details: OPPO का ये 5G फोन हो गया सस्ता, जाने कीमत
- Leader Scout Cycle Offer Price: 3,000 ₹ के फ्लैट डिस्काउंट में खरीदे ड्यूल डिस ब्रेक साइकिल