BSNL 300 Days Plan Details: अगर आप बहुत ज्यादा इंटरनेट कंज्यूम करने वाले व्यक्ति है तो भी यह प्लान आपको दूसरे कंपनियों से सस्ता मिल रहा है। 300 दिन रिचार्ज वाले प्लान पर 2GB अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज डेली मिलते हैं।
इंडिया के अधिकतर लोग अब सस्ते रिचार्ज प्लान के तलाश ने है क्योंकि जब से प्राइवेट सेक्टर वाले टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज को बढ़ाया है तब से लोग परेशान हैं। ऐसे में सिर्फ सरकारी कम्पनी BSNL ही है जो सस्ते रिचार्ज प्लान लाते जा रहे है। इसके 300 दिन वाले रिचार्ज प्लान ने सभी के ध्यान अपने तरफ खींच लिया है और लोग दौड़ दौड़कर अपने सिम को BSNL में पोर्ट करवा रहे है। कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछें।
BSNL 300 Days Plan Details: 300 दिन के रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स जानें
300 दिन के रिचार्ज प्लान में ये सुविधा मिलेगी, अगर आप बहुत ज्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल करते है तो ये प्लान आपके लिए ही है। क्योंकि इसमें अनलिमिटेड 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रत्येक दिन के 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। बात करे इसकी रिचार्ज के कीमत की तो 797 रुपए में आती है ये प्लान, जिसमे आपको सिर्फ 60 दिन तक ही 2GB के डाटा मिलते हैं। वहीं जिओ और एयरटेल तो इतने में सिर्फ 84 दिन या 90 दिन के रिचार्ज देते हैं।
इसे भी देखें👇
- Airtel New Plan 2024: गरीबों को भीखमंगा बनाएंगे ये टेलीकॉम कंपनियां…एयरटेल ने 600 रुपए बढ़ाए
- Jio New Plan July 2024: 3 जुलाई से 5G Unlimited इंटरनेट बंद… जिओ नया रिचार्ज प्लान देखें फुल लिस्ट
- (Vodafone Idea) VI Recharge Plan 2024 List: जाने रिचार्ज कीमत, वैलिडिटी और बेनिफिट्स
- Jio Recharge Plan 3-Month 2 GB: जिओ के ₹299 वाले प्लान के जगह इतने के रिचार्ज करे…पाए 20GB और 6 दिन एक्स्ट्रा