55 Inch Android TV को आधी से भी कम कीमत में खरीदे, जाने फीचर्स और कीमत

55 Inch Android TV: हम भारतीय लोग क्रिकेट के काफी दीवाने हैं, लेकिन क्रिकेट देखने के लिए हमे बड़ी डिस्प्ले वाले सिस्टम भी तो चाहिए। क्रिकेट हो या मनोरंजन के लिए कोई भी वीडियो या मूवीज देखना, ये सब के लिए 55 इंच के टीवी में देखने का अहसास ही लगा है।

हम लेकर आया है क्रिकेट लवर के लिए एक 55 Inch Android TV जो अभी आधी कीमत पर मिल रहा है। इसके बैंक ऑफर को अप्लाई करने पर इसे आधी से भी सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए टीवी का नाम Thomson OATHPRO है। जिसपर 1 साल के वारंटी मिल रही हैं। इसमें आपको डॉल्बी के 40 वाट के स्पीकर मिलते हैं।

जाने 55 Inch Android TV के कीमत और ऑफर्स

55 Inch Android TV के पर 27,000 रूपये के फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह Thomson OATHPRO 55 Inch TV के कीमत 27,999 रूपये हो जाते है। इस पर और एक्स्ट्रा छूट पाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो 5% के कैशबैक मिलता हैं। 

अगर आप इसे किस्त पर खरीदना चाहते है तो वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर No Cost EMI के तहत शुरुआती किस्त हरेक महीने 9,333 रूपये तीन महीने तक भुगतान करना होता है। Thomson OATHPRO के इस 55 इंच के टीवी पर एक्सचेंज बोनस 5,500 रूपये तक के मिल सकते हैं।

जाने Thomson OATHPRO 55 Inch TV के खासियत

Thomson OATHPRO TV की बात करे तो यह 43, 50 और 55 इंच में आते है इसकी लॉन्च ईयर 2020, 2021 और 2023 है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और गूगल टीवी दोनो हैं। जाहिर सी बात है इसके साइज मॉडल के आधार पर इसकी कीमत भी चेंज होते हैं। 

हम बात कर रहे है 2023 के 55 Inch Android TV के जो अल्ट्रा एचडी (4K) सपोर्ट करता है जिसका रेजोल्यूशन 3840× 2160 पिक्सल्स हैं। यह स्मार्ट टीवी है। इसमें मोशन सेंसर लगा हुआ है। इसकी ब्राइटनेस 500 nits है। यह HDR 10+ सपोर्ट करता है। इस टीवी मे डॉल्बी के 40 वाट के 2 स्पीकर मिलता है जो सराउंडिंग साउंड देता है और 6 अलग अलग साउंड मोड दिया गया है।

इस टीवी मे 2 जीबी के रैम और 8 जीबी के स्टोरेज मिलती है। इस टीवी को लैपटॉप और मोबाइल से कास्टिंग किया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 है। 3 HDMI और 2 USB साइड में दिए गया है।

ये भी पढ़ें 👇

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top